Punjab : फरार AAP विधायक की एक और वीडियो वायरल, घेरा हलका इंचार्ज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 01:39 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के पटियाला जिले में एक रेप केस में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने हलका सनौर प्रभारी रणजोध सिंह हंढाणा को बिना नाम लिए घेरा और कई आरोप लगाए। पठानमाजरा ने वीडियो में कहा कि हलका सनौर के लिए जितने प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हो रहा है, वे पहले ही पास किए जा चुके थे, और इस पर किसी का दावा करना गलत है।

वीडियो में पठानमाजरा ने कहा, “जो काम रणजोध सिंह कर रहे हैं, वह तो पहले से पास हैं। मेरी सलाह है कि समय बर्बाद न करें, अपनी ताकत से नए काम लाएं।” इसके बाद उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह सब उनके द्वारा किए गए काम का परिणाम है और उन्होंने ही इन योजनाओं को पास करवाया था।

पठानमाजरा ने कहा कि वह हलका सनौर के लोगों से विनती करना चाहते हैं कि जो उद्घाटन हो रहे हैं, वह उनकी मेहनत का परिणाम है, लेकिन अब कुछ लोग इसका श्रेय ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “आजकल लोग मेरे द्वारा किए गए कामों को अपना काम बताकर खुश हो रहे हैं। यह सड़कों, स्टेडियमों का उद्घाटन तो मेरी मेहनत का ही नतीजा है।”

गौरतलब है कि पठानमाजरा पर 2 सितंबर को एक रेप केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन पठानमाजरा हरियाणा में अपनी रिश्तेदारी में छुपकर फरार हो गया। वह सोशल मीडिया पर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी गिरफ्तारी को लेकर बयान दे रहा है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

पठानमाजरा ने कई यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव आकर अपना पक्ष रखा। वीडियो में वह लगातार खुद को निर्दोष बताते हुए अपने विरोधियों पर आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि उनका काम वह खुद शाबाशी देंगे, जबकि अब वह जो काम कर रहे हैं, वह उनके द्वारा पहले से पास किए गए हैं। यह मामला अब राजनीतिक तनाव का रूप ले चुका है। जहां पठानमाजरा अपनी योजनाओं और कामों का श्रेय लेने की बात कर रहे हैं, वहीं उनके द्वारा लगाए गए आरोपों से पार्टी में विवाद और बढ़ने की संभावना है। साथ ही, उनके फरार होने से पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News