शहीदी जोड़ मेले का लंगर बना रही महिलाओं के साथ बड़ा हादसा, मंजर देख दहले लोग

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 09:10 AM (IST)

राजपुरा (निर्दोष/चावला): भोगला रोड पर लंगर बना रही महिलाओं को बेकाबू कार ने कुचल दिया जिससे एक महिला की मौत हो गई और 3 महिलाएं मामूली घायल हो गईं। 

भोगला रोड पर स्थित पंजाब एन्क्लेव के नजदीक संगत द्वारा शहीदी जोड़ मेले को समर्पित लंगर लगाया हुआ था। वहां महिलाएं एक तरफ आग वाले चूल्हे पर रोटियां बना रही थीं कि अचानक एक बेकाबू कार इन महिलाओं पर जा चढ़ी, जिससे विकास नगर निवासी महिला हंसो की मौत हो गई, जबकि 3 महिलाएं घायल हो गईं।बताया जाता है कि उक्त कार को एक महिला चला रही थी। इस संबंधी फोन से संपर्क करने पर खेड़ी गंडिया की एस.एच.ओ. मनप्रीत कौर ने बताया कि बयान के आधार पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News