हादसा इतना भयानक कि उड़े कार के परखच्चे, 1 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 10:16 AM (IST)

नथाना: गांव पूहला नजदीक नथाना-भुच्चो मुख्य सड़क पर हादसे में एक नौजवान की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप में घायल हो गया।

जानकारी अनुसार उक्त नौजवान हांडा सिटी कार पर अपने रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन बठिंडा में छोड़कर वापस लौट रहे थे । इस दौरान उनकी कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दौरान नौजवान सोनू सिंह (24) निवासी नथाना की मौत हो गई जबकि दूसरा नौजवान राजू सिंह निवासी नथाना गंभीर रूप में घायल हो गया। जो सरकारी अस्पताल नथाना में उपचाराधीन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News