पंजाब के इन जिलों से संबंधित युवकों की विदेश में मौत, मातम का माहौल

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 01:37 PM (IST)

मैलबोर्नः विक्टोरिया राज्य के शैपर्टन नजदीक गत दिवस हुए एक भयानक सड़क हादसे में 4 पंजाबियों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ, जब यह सारे व्यक्ति खेतों में काम करके कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में कार  तेज रफ्तार आ रहे एक वाहन से टकरा गई। 

हादसा इतना भयानक था कि चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत जबकि इस हादसे में गंभीर रूप में घायल हरजिंदर भुल्लर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मृतकों की पहचान किशन सिंह निवासी तरनतारन, भूपिंदर कुमार निवासी जालंधर, हरपाल सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहिब और बलजिंदर सिंह निवासी तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News