भयानक हादसे में उड़े कार के परखच्चे, 1 की मौत
punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 01:55 PM (IST)

समाना: समाना-पातड़ा सड़क पर गांव ककराला भाईका के बस अड्डे नजदीक 3 कारों की हुई टक्कर में 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला और बच्चे सहित 7 लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। घायलों में 2 नौजवानों की हालत गंभीर होने के कारण पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर पातड़ा की तरफ से आ रही 2 कारों में से पिछली कार ने अपने आगे जा रही कार को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि पिछली कार टक्कर मारने के बाद खेतों में जाकर पलट गई और आगे जा रही कार समाना से पातड़ां की तरफ आ रही कार से टकरा गई।
हादसे में 3 कारों सवार 1 महिला, 1 बच्चे सहित 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से कार चालक मास्टर सुरिंदर सिंह (36) पुत्र ज्ञानी राम गांव गुलाड़ी की मौके पर ही मौत जबकि अन्य लोग घायल हो गए। जांच अधिकारी के अनुसार तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां मामले की जांच शुरू कर दी गई है।