नकोदर फगवाड़ा रोड पर बड़ा हादसा, मंजर देख दहले लोग
punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 03:56 PM (IST)

नकोदरः नकोदर-फगवाड़ा रोड के गांव धालीवाल नजदीक स्विफ्ट और इनोवा कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लड़कियां गंभीर रूप घायल हो गई।
घायलों को गंभीर हालत में नकोदर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते सिविल अस्पताल जालंधर में रैफर कर दिया गया है। इस मौके पर डॉक्टर प्रभलीन कौर ने बताया कि अस्पताल में 2 नौजवान मृत हालत में आए है और 4 लड़कियां गंभीर घायल थी, जिन्हें जालंधर अस्पताल में रैफर किया गया है। उधर, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।