परिवार पर कहर बनकर टूटी छत, 2 सगे भाईयों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 02:26 PM (IST)

पटियाला (बलजिंदर): यहां के राघो माजरा इलाके में एक पुराने मकान की छत गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 2 लोगों की मौत जबकि 3 घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूरों द्वारा मकान किराए पर लिया हुआ था कि अचानक देर रात उक्त हादसा हो गया। मृतकों की पहचान मुन्ना लाल, राम शंकर के रूप में हुई है जो आपस में सगे भाई थे। वहीं 3 घायलों की पहचान गंगा राम, संतोष कुमार, चिंरजी लाल के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।