हंसते-खेलते परिवार में छाया मातम, मां और मासूम की दर्दनाक हादसे में मौत, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 12:44 PM (IST)

मोहाली (प्रदीप): मोहाली के लालड़ू में हुए भयानक हादसे के दौरान 23 वर्षीय महिला और उसके अढ़ाई साल के बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे के दौरान मृतका का पति बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार मृतक सिमरनजीत कौर (23) पत्नी गुरजीत सिंह निवासी गांव बुढऩपुर थाना बनूड़ अपने पति गुरजीत सिंह और ढाई साल के बच्चे अनिल के साथ लालडू मंडी आ रहे थे। जब वह रेलवे फाटक क्रास करके अंबाला-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो एक एक तेज रफ्तार टिप्पर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सिमरनजीत कौर और उसके ढाई साल के बच्चे अनिल की मौत हो गई और गुरजीत सिंह सुरक्षित बच गया और टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल डेराबस्सी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच कर रहे हवलदार गुरपाल सिंह ने बताया कि मृतक के पति गुरजीत सिंह के बयान पर टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर टिप्पर को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव वारिसों को सौंप दिया गया।