Ludhiana तेज रफ्तार छोटे हाथी का कहर, सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग को कुचला
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 11:06 AM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना जोधेवाल की पुलिस ने एक छोटा हाथी टेंपो के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी थानेदार जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत पुलिस को शिकायतकर्ता वरिंदर सिंह वासी बलदेव नगर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पिता अवतार सिंह बस्ती जोधेवाल पुल के नजदीक खन्ना जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे।
उसी दौरान शिवपुरी की तरफ से तेज रफ्तार से छोटा हाथी चालक टेंपो द्वारा उसके पिता को टक्कर मार दी गई जिसके कारण उसके पिता गंभीर रूप में जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है

