Accident: टिप्पर और जीप की टक्कर में 2 महिलाओं सहित 3 घायल
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 11:41 PM (IST)

गुरदापुर (हेमंत): गुरदासपुर के गांव सोहल के अड्डे के समीप टिप्पर और जीप की हुई टक्कर में 2 महिलाओं सहित 3 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी देते हुए साहिब बीर सिंह निवासी जालंधर ने बताया कि मैं अपने ताया-ताई और भाभी के साथ जीप में जालंधर जा रहे थे। जब गांव सोहल के अड्डे के समीप जब सड़क पार करने लगे तो टिप्पर ने जीप में टक्कर मार दी। इस दौरान उसके ताया कुलवंत सिंह, ताई कुलदीप कौर और भाभी मंदीष कौर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।