दर्दनाकः छप्पड़ में डूबने से 4 साल के बच्चे की मौत
punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 10:45 AM (IST)

मानसा (दलजीत सिंह बेदी): मानसा के गांव होडला कलां में मासूम बच्चे की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई। इस संबंधित सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की लाश को कब्ज़े में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हरप्रीत कौर पत्नी बलजीत सिंह हर रोज़ की तरह मनरेगा के तहत मज़दूरी करने गई थी, उसके साथ उसका 4 साल का बच्चा जशनप्रीत सिंह भी चला गया। इस दौरान उसका बच्चा जशनप्रीत सिंह खेलते -खेलते गड्ढे में जा गिरा, जिसके बाद उसकी लाश पानी में तैरती देखी गई। थाना भीखी के सहायक थानेदार मेजर सिंह मुताबिक पुलिस ने बनती कार्रवाई अमल में लाई है। लाश का पोस्टमार्टम करवा कर मां- बाप को सौंप दी गई है। बच्चे की अचानक मौत के साथ गांव होडला कलां में मातम छा गया है। बच्चे का संस्कार कर दिया गया है।