अड्डा फीस वसूली के कार्यालय की क्षतिग्रस्त छत का मलबा गिरा
punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 11:38 AM (IST)

अबोहर(भारद्वाज): स्थानीय नगर परिषद के अंतर्गत आते व बस अड्डे में बने अड्डा फीस वसूली के कार्यालय की क्षतिग्रस्त छत का कुछ मलबा आज बाद दोपहर अचानक नीचे आ गिरा तथा कार्यालय में बैठे कर्मचारी बाल-बाल बच गए।
कार्यालय कर्मचारियों ने नगर परिषद अधिकारियों से उक्त खस्ताहाल कार्यालय की छत दुरुस्त करवाने की मांग की है। इसके बारे में जानकारी देते हुए कार्यालय कर्मचारी देशबंधु व सेवादार मंगतराम ने बताया कि पिछले काफी समय से उक्त कार्यालय की छत खस्ता हालत में है। वे इस बारे में आज सुबह ही नगर परिषद अधिकारियों को इसकी दुरुस्तगी के लिए मांगपत्र देकर वापस कार्यालय आकर बैठे थे कि अचानक छत का कुछ मलबा नीचे आ गिरा, जबकि वे बाल-बाल बच गए।