झुग्गियों में आग लगने से झुलसे 2 मासूम, मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 04:12 PM (IST)

नवांशहर (मनोरंजन): बलाचौर-रोपड़ मुख्यमार्ग पर स्थित गांव जीयोवाल बछुआ के नजदीक झुगियों में आग लगने से 2 मासूम बच्चों की झुलसकर मौत हो गई, 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

PunjabKesari

प्रवासी मजदूर उमेश कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार सहित गत रात झुग्गी में सो रहा था। लाईट न होने के कारण उसने दीया जलाया हुआ था। अचानक दीए के कारण झुग्गी को आग लग गई। कुछ ही पलो में आग की लपटों ने झुग्गी को चारों तरफ से घेर लिया। परिवार के बड़े लोगो ने भाग कर जान बचाई जबकि झुग्गी में सो रहे ज्योति (10) व भूरी (8) की आग में झुलसने  मौत हो गई।
PunjabKesari
उन्होने बताया कि आग की लपटों ने करीब 4 झुगियो को अपनी लपेट में ले लिया। इसके चलते अन्य व्यक्ति रमेश भी आग की चपेट में आ गया, जिसे रोपड़ के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बलाचौर पहुंचा दिया है। घटना की सूचना मिलते है काठगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News