हादसा : हवालातियों से भरी बस ने कार को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 06:35 PM (IST)

लुधियानाः शहर में कैदियों से भरी एक बस के साथ हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हवालातियों से भरी एक तेज रफ्तार बस की टक्कर कार से हो गई, जिस दौरान कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे का कारण कार का टायर पंक्चर होना बताया जा रहा है। घटना को लेकर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें बस व कार की जबरदस्त टक्कर होते दिख रही है। वहीं कार चालक पीड़ित मोहन का कहना है कि बस चालक इतनी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था कि कंट्रोल नहीं कर पाया। फिलहाल कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि उक्त हादसा एक बड़ा रूप धारण कर सकता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News