Accident : तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, 1 की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 08:52 PM (IST)

जीरा (गुरमेल): लहरा रोही से कस्सोआना के बीच मोटरसाइकिल व स्विफ्ट कार के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी घायल हो गया। इस संबंध में पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर आरोपी कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
थाना सिटी के ए.एस.आई. सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में जशनप्रीत सिंह निवासी गांव कस्सोआना ने बताया कि उसका भाई नेचरप्रीत सिंह उसके मामा के बेटे जपनूर निवासी दोधीयां वाली गली जीरा मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था तो आरोपी गुरविन्द्र सिंह निवासी वकीलां वाला ने अपनी स्विफ्ट कार के साथ उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उक्त हादसे में शिकायतकर्त्ता के भाई नेचरप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और जपनूर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया
