नाके पर पुलिस को चमका देकर फरार हो रहा था मोटरसाइकिल सवार, चैकिंग करने पर उड़े होश
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 06:03 PM (IST)
लुधियाना (गौतम) : नाकाबंदी के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए नशा तस्करों ने पैदल ही मोटरसाइकिल को ले जाना शुरू कर दिया। बिना नंबर के मोटरसाइकिल को देख कर पुलिस को शक हुआ तो तलाशी लेने पर युवकों ने 4 ग्राम हेरोइन बरामद की गई और मोटरसाइकिल भी चोरी का निकला। कार्रवाई करते हुए थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान मंगली टांडा अमनदीप सिंह उर्फ अमले व गांव रोड़ के रहने वाले कर्मजीत सिंह उर्फ हर्ष के रूप में की गई है। सब इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी गश्त के दौरान गंदे नाले वाली रोड़ की बैक साइड शराब के ठेका पर नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी तो उक्त आरोपी बिना नंबर के मोटरसाइकिल को पैदल ही लेकर आते हुए दिखाई दिए, मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं थी।
शक होने पर जब दोनों युवकों को रोक कर चेकिंग की गई तो आरोपियों से 4 ग्राम हेरोइन बरामद की गई और जांच के दौरान मोटरसाइकिल भी चोरी का निकला। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पता लगाया जा रहा है और आरोपियों से पता किया जा रहा है कि आरोपी हेरोइन कहां से लाकर किन इलाकों में बेचते थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

