Accident : तेज रफ्तार कार ने दंपत्ति को रौंदा, दोहती को लेने जा रहे थे कालेज

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 04:38 PM (IST)

मोगा (आजाद) : मोगा-कोटईसे खां रोड पर गांव गगड़ा के पास एक तेज रफ्तार कार तथा मोटरसाइकिल के मध्य हुई टक्कर में दंपति सहित 3 घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल मनजीत सिंह निवासी गांव शाहवाला ने कहा कि वह अपनी दोहती मनप्रीत कौर जो लोपों कालेज में पढ़ती है, को अपनी पत्नी दर्शन कौर के साथ लेने गया था। जब हम तीनों वापस आ रहे थे, तो गांव गगड़ा के पास एक कार चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिस पर हम तीनों गिर गए और घायल हो गए। हमारा मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया। उसने कहा कि सिविल अस्पताल मोगा में डाक्टरों ने मेरी पत्नी मनजीत कौर की नाजुक हालत को देखते हुए उसे फरीदकोट रैफर कर दिया। इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News