Accident : बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 10:46 PM (IST)

लुधियाना (राज): जोधेवाल बस्ती चौक से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार बस से बाइक सवार को कुचल दिया, जिस कारण बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश मिश्रा के रूप में हुई है। सूचना के बाद थाना टिब्बा के अंर्तगत चौकी सुभाष नगर की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राजेश मिश्रा हौजरियों से कपड़े का वेस्ट इकट्ठा करने का काम करता था। शाम को वह अपने बाइक पर बस्ती जोधेवाल चौक के समराला चौक की तरफ जा रहा था। तब अचानक बस की चपेट में आ गया। वह बुरी तरह घायल हो गया था। राहगीरों ने एम्बुलैंस की मदद से उसे सी.एम.सी. अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।