नए दूल्हे की सारी खुशियां रह गई अधूरी, शादी के 5 दिन बाद उजड़ गया सब..
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 03:13 PM (IST)
फिरोजपुर: यहां अबोहर-मलोट रोड पर एक हादसे ने नए बने दूल्हे और उसके परिवार की सारी खुशियां छीन लीं। बताया जा रहा है कि एक भयानक हादसे में नए दूल्हे की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार में मातम छा गया।
मृतक की पहचान चानणखेड़ा गांव निवासी सुजोत बराड़ (26) के रूप में हुई है, जिसकी 5 दिन पहले ही शादी हुई थी। मृतक पेशे से वकील था। दरअसल, अबोहर-मलोट रोड पर खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ उसकी थार टकरा गई। इस हादसे के दौरान वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया और परिजन उसे इलाज के लिए बठिंडा ले आए।
यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने अभी शादी के शौक ही नहीं उतारे थे कि इतनी बड़ी मुसीबत हो गई।