निजी स्कूल वैन पलटी, बच्चे घायल

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 10:53 AM (IST)

लोपोके (सतनाम): सब डिवीज़न लोपोके में एक निजी स्कूल वैन पलट गई , जिस कारण कई बच्चे घायल हो गए।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल वैन बच्चों को डेरे से स्कूल लेकर आ रही थी। इसी दौरान डेरे को जाती सड़क पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तौर पर मिट्टी फैंकी गई थी, जिस कारण यह रास्ता बहुत तंग हो गया। 

इसी कारण वैन साथ लगते धान के खेतों में पलट गई, जिस कारण कई बच्चों को मामूली चोटें आई। बच्चों के मां बाप ने मांग की है कि यह जो अवैध कब्ज़े हैं, इनको तुरंत हटाया जाए और इनके विरुद्ध बनती कार्रवाई की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News