एक हादसे ने तबाह की 2 परिवारों की खुशियां, तस्वीरों में देखें खौफनाक मंजर
punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 01:55 PM (IST)

फिरोजपुरः फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर ममदोट टी-प्वाइंट पर ट्रक से बचते समय कार पेड़ के साथ टकरा गई। इस हादसे में एक नौजवान की मौके पर ही मौत जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे फिरोजपुर के बागी अस्पताल में भेजा गया। यहां इलाज दौरान बाद में दूसरे नौजवान की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नवप्रीत भुल्लर अपने साथी के साथ फिरोजपुर से झोंक टहल सिंह की तरफ अपनी वर्ना कार पर जा रहा था तो जब यह ममदोट टी प्वाइंट पर पहुंचा तो आगे से आ रहे ट्रक से बचाते समय कार बेकाबू हो गई और पेड़ के साथ टकराई गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोगों ने इन्हें बहुत मुश्किल से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। कार चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे साथी इंद्रपाल सिंह को गंभीर चोटें आई। उसे फ़िरोज़पुर के बागी अस्पताल में दाख़िल करवाया गया, जिसकी हालत गंभीर होने के कारण मौत हो गई कि दोनों लड़के घर के इकलौते पुत्र थे। बताया जा रहा है कि नवप्रीत सिंह फ़ौज में नौकरी करता था और छुट्टी काटने घर आया हुआ था।