हादसा इतना भयानक कि मौके पर ही पति-पत्नी की मौ+त, तस्वीरों में देखें पूरा हाल

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 01:40 PM (IST)

तरनतारन(रमन): जिले के थाना चोहला साहिब अधीन आते गांव मोहनपुर नजदीक गत रात सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में एक कार टकरा गई। इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 छोटे बच्चे गंभीर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस हादसे में थाना चोहला साहिब की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार अमनदीप सिंह और किरनवीर कौर अपने बच्चों सहित कार से किसी समागम से गत रात वापिस लौट रहे थे जबकि कार गांव मोहनपुर से ठठियां महंता के बीच पहुंची तो सड़क किनारे खड़ी पराली के साथ भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली में कार पीछे से टकरा गई। इस हादसे के दौरान मौके पर ही पति और पत्नी की मौत हो गई जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। भयानक हादसे के दौरान पति-पत्नी की लाशों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

PunjabKesari

इस हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना चौला साहिब के प्रमुख इंसपैक्टर विनोद शर्मा सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को तुरंत तरनतारन में इलाज के लिए अस्पताल  में भर्ती करवाया गया। इस संबंधित जानकारी देते हुए थाना चौहला साहिब के प्रमुख इंस्पैक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि दोनों मृतकों की लाशों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। परिजनों द्वारा दिए बयानों के बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News