Punjab : ढाबे पर खाना खाने गए हिमाचल के युवकों के साथ घटा हादसा, 1 की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 06:14 PM (IST)

गुरदासपुर : गुरदासपुर जिले में काहनूवान रोड पर हुए हादसे दौरान एक पेट्रोल पंप पर काम करते 1 नौजवान की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप में घायल हो गया। यह दोनों दोस्त हिमाचल के रहने वाले हैं। जो शाम को 10 बजे के करीब पेट्रोल पंप का काम ख़त्म करके सठ्याली पुल पर ढाबे पर खाना खाने के लिए गए थे। हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाईकल के साथ कार जब टकराई तो कार नजदीकी सड़क किनारे से खेतों में जा पलट गई जिस कारण कार चालक भी घायल हो गया। 

इस संबंधी जानकारी के अनुसार मोटरसाईकल सवार अनुज अपने साथी लक्की के साथ पेट्रोल पंप काहनूंवान गुरदासपुर रोड सठ्याली पुल के नजदीक पेट्रोल पंप और काम करते थे। मोटरसाईकल पर सवार हो कर वह पेट्रोल पंप के नजदीक ढाबे पर रोटी खाने के लिए जा रहे थे। तो पिछली तरफ से एक आई 20 कार ने मोटरसाईकल के पिछले तरफ से टक्कर मार दी और इस के परिणाम स्वरुप मोटरसाईकल चालक अनुज जिस की मौके पर मौत हो गई और उसका दूसरा साथी गंभीर घायल हो गया, जिस को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि मृतक नौजवान के परिवारिक सदस्यों को सूचित कर दिया जो भी परिवारिक मैंबर बयान दर्ज करवाएंगे उस के आधार पर आगे की कार्रावाही को अमल में लाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News