इस National Highway पर लगा लंबा जाम, सड़क पर फैला तेल, फिसल रहीं गाड़ियां

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 12:11 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना में दिल्ली नेशनल हाईवे पर हीरो साइकिल नजदीक पुल पर एक तेल से भरा टैंकर पलट गया।  टैंकर के मोटरसाइकिल से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। इस दौरान मोटरसाइकिल चालक बच गया लेकिन उसे मामूली चोटें आईं। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक काले तेल से भरा टैंकर पानीपत की ओर से आ रहा था। गलत दिशा में आने के कारण उसकी मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर हो गई और साइड में गिरने के कारण मोटरसाइकिल चालक तो बच गया लेकिन उसका मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद लोगों ने टैंकर के ड्राइवर को बाहर निकाला, जो घायल हो गया। 

PunjabKesari

इस दौरान पूरा तेल 2 किलोमीटर तक सड़क पर फैल गया, जिससे करीब 2 दर्जन दोपहिया वाहन फिसल गए. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस सड़क पर रेत और मिट्टी डाल रही है और लोगों को धीमी गति से गाड़ी चलाने के लिए कहा जा रहा है।  

PunjabKesari

फिलहाल टैंकर को एक तरफ कर दिया गया है, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एक रास्ता खोल दिया है। इस घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग रहा है और लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News