Sugar Mill में बड़ा हादसा, कर्मचारी की दर्दनाक मौ/त

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 12:10 PM (IST)

जालंधर : भोगपुर स्थित सहकारी चीनी मिल के बिजली उत्पादन प्लांट में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई और दूसरा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सहकारी चीनी मिल भोगपुर के बिजली उत्पादन प्लांट में चल रही बेल्ट में देर रात तकनीकी खराबी आ गई। टावर पर काम करते समय अचानक बेल्ट फटकर चल पड़ी जिसके कारण जसकरण सिंह नामक कर्मचारी बेल्ट में फंस गया। उसे बचाने के लिए प्लांट के दूसरे कर्मचारी ने बाहर खींचने की कोशिश की, लेकिन उसके पैर बेल्ट में फंस गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान जब तक उसे बेल्ट से निकालते तब तक उसकी मौत हो गई थी।

थाना भोगपुर प्रमुख यादविंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिल के प्रबंधक ने बताया कि सहकारी चीनी मिल भोगपुर के बिजली उत्पादन प्लांट का ठेका एक निजी कंपनी के पास है और मृतक युवक निजी कंपनी का कर्मचारी था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News