माता वैष्णो देवी से वापिस लौट रहे परिवार के साथ हुआ हादसा
punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 02:46 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ः हाईवें पर गांव ढ्डीयाला नज़दीक हुए सड़क हादसे में वैष्णो देवी के दर्शनों के बाद अपने घर कर्नाटका जा रहे परिवार के 4 सदस्य घायल हो गए।
हादसा उस समय हुआ जब परिवार की कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खदानों में उतर गई। हादसे में कार चालक सेवा मुक्त फ़ौजी चंद्र नड्डा निवासी हुलीकेड़े बलोड़ी (कर्नाटक), उसकी पत्नी कीर्ति कुमारी, बेटा प्रजवाल और बेटी पराकुत्थी घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस की टीम मैनेजर दलजीत सिंह और पायलट अब्दुल ने घायलों को टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक डाक्टरी मदद के बाद उन्हें मिलट्री अस्पताल जालंधर रैफर किया गया है।
इस दौरान रात के अंधेरे दौरान एंबुलेंस की टीम की तरफ से कड़ी मशक्कत के साथ नकदी वाले पर्स को झाड़ियों में ढूंढ कर परिवार के सुपुर्द करने और परिवार ने मदद के लिए धन्यवाद किया।