National Highway को पैदल पार कर रहे 2 युवक हादसे का शिकार
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 11:30 AM (IST)
लुधियाना (अनिल ): थाना जोधेवाल के अधीन आते शिवपुरी चौक पर बीती रात नेशनल हाईवे को पैदल पार कर रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी गई, जिस कारण दोनों युवक गंभीर रूप में घायल हो गए।
इस घटना के बाद राहगिरों द्वारा घायलों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जिसकी पहचान बलवीर कुमार सलेम टाबरी व उपेंद्र कुमार के रूप में की गई है। बलबीर कुमार की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। फिलहाल थाना जोधेवाल की पुलिस मामले की जांच कर रही है।