Punjab के इस Highway पर लगा हैं लंबा जाम, घर से निकलने से पहले जरा जान लें...
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 02:34 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): सलेम टाबरी थाने के अंतर्गत पड़ते जालंधर बाईपास चौक पुल के ऊपर नेशनल हाईवे पर एक कार का अगला टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई।
इस दुर्घटना में कार चालक उमेश जैन गंभीर रूप से घायल हो गया तथा कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।इस हादसे के कारण पुल पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। राहगीरों ने थाना सलेम टाबरी पुलिस थाने को सूचना दी। इसके बाद थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
घने कोहरे के कारण हो रहे हादसे
बता दें कि घने कोहरे के कारण कारण सुबह-सुबह भयानक हादसे हो रहे है। हाईवे पर समराला रोड के पास चल रहे निर्माण कार्य के चलते खोदे गए एक गड्ढे में महिन्द्रा कार गिर गई। पता चला है कि कार चालक जालंधर की तरफ जा रहा था और उसके साथ अन्य और भी सवार थे। इस दौरान उसे घने कोहरे के कारण बैरिकेड्स नहीं और हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हाईवे पर डिवाइडर का काम चल रहा था और घने कोहरे के कारण कार चालक को इसके बारे में पता नहीं चला। गनीमत रही इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और सभी को मामूली चोटें आई हैं। घायलों पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर क्रेन की मदद से कार को गड्ढे से बाहर निकाला गया है। वहीं निर्माण स्थल पर किसी तरह के रिफ्लेक्टर नहीं लगाना प्रशासन की बड़ी गलती है।