National Highway पर बड़ा हादसा, तस्वीरों में देखें भयानक मंजर

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 11:44 AM (IST)

लुधियाना/खन्ना:  खन्ना स्थित अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें मिर्च से भरे ट्रक समेत 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

PunjabKesari

इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जबकि 1 को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद सड़क सुरक्षा फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। एस.एस.पी. द्वारा हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ कर यातायात शुरू कराया गया।

PunjabKesari

इस हादसे के पीछे नेशनल हाईवे टीम की लापरवाही सामने आ रही है। दरअसल, इस हाईवे पर काफी समय से लाइटें बंद हैं, जिसके चलते कोहरे के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन 3 लोग घायल हो गए। गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News