Highway पर बड़ा हादसा, 25-30 गाड़ियां टकराई, चीखते-चिल्लाते रहे स्कूली बच्चे (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 11:11 AM (IST)

लुधियान (विपन) सर्दी में धुंध ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह खन्ना में नेशनल हाईवे पर धुंध के बीच बड़ा हादसा हुआ। यहां स्कूली बच्चों की बस समेत 25 से 30 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। लोगों ने नेशनल हाईवे के बीच खड़े होकर शोर मचाया और दूसरे लोगों को हादसे का शिकार होने से बचाया।
शनिवार सुबह से धुंध काफी ज्यादा थी और विजिबिल्टी बहुत कम थी। इसी बीच लुधियाना से अंबाला जाते समय दहेड़ू गांव के पास सबसे पहले लुधियाना के एक स्कूल की बस आगे जा रही गाड़ी, जिसमें शीशा लोड था, के साथ टकरा गई। पीछे आ रही गाड़ियां इन वाहनों के साथ टकराती रहीं। कुल 25 से 30 गाड़ियां आपस में टकराईं। हादसे की सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज परमजीत सिंह बैनीपाल और कोट पुलिस चौकी इंचार्ज जगतार सिंह मौके पर आए।
क्षतिग्रस्त वाहनों को एक साइड करते हुए ट्रैफिक चालू किया गया। साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी गई। बता दें कि 13 नवंबर को भी इस जगह से थोड़ा आगे बड़ा हादसा हुआ था। धुंध में एक साथ 50 के करीब गाड़ियां टकरा गई थीं। कुल तीन जगह पर 100 के करीब गाड़ियां टकराई थीं। जिसके बाद सीएम भगवंत मान ने अपने पोस्ट शेयर करके दुख जताया था। सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह घायलों का हाल जानने खन्ना आए थे।