Punjab के नेशनल हाईवे पर 3 वाहनों की भयानक टक्कर, खौफनाक मंजर की तस्वीरें आई सामने

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 05:41 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के नेशनल हाईवे पर भयानक हादसा हो गया। इस दौरान एक साथ 3 वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार फरीदकोट में अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर गांव संधवां के नजदीक 2 बसों और एक ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा आज शुक्रवार दोपहर 2 बजे को हुआ। 

PunjabKesari

इस भयानक हादसे दौरान गनीमत रही कि कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही तुरन्त सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर टीम ने ट्रैफिक बहाल करवाया। फिलहाल मामले की जांच थाना सदर कोटकपूरा पुलिस कर रही है। अधिक मिली जानकारी के अनुसार  आज शहर में श्री गुरु तेग बहादुर को समर्पित नगर कीर्तन निकाला जा रहा था। जिस कारण भारी वाहनों की एंट्री बंद थी और इन्हें नेशनल हाईवे की तरफ डायवर्ट किया हुआ था।

PunjabKesari

जब ट्रक नेशनल हाईवे पर पहुंचा तो उसे देखकर राजस्थान रोडवेज बस ने ब्रेक लगा दी। वहीं एक निजी कंपनी की बस ने पहले ट्रक में टक्कर मारी और फिर राजस्थान की रोडवेज बस की चपेट में आ गई। इस हादसे के दौरान दोनों बसों में सवारियां भरी हुई थी, जिन्हें कोई चोट नहीं आई है। वहीं निजी कंपनी की बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राजस्थान रोडवेज बस चालक का कहना है कि, हादसे का कारण निजी कंपनी के बस ड्राइवर की लापरवाही है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News