Rakhi बंधवाने आ रहे भाई का इंतजार करती रही बहनें, मौ+त की खबर से कांप उठा परिवार

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 09:19 AM (IST)

गोराया: राखी भाई-बहन का पवित्र त्यौहार है जो 19 अगस्त को मनाया जा रहा है, लेकिन क्या पता था कि इस राखी से पहले 2 बहनों का भाई हमेशा के लिए उनसे अलग हो जाएगा।

ऐसा ही एक दुखद मामला गोराया के रुड़का कलां गांव में सामने आया जहां एक गौरव सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसकी दुर्घटना के दौरान मौत हो गई। नगर निवासियों ने बताया कि 22 वर्षीय गौरव रौली पुत्र योगेश रौली की एक दुर्घटना के कारण मौत हो गई है। गौरव के पिता योगेश और उसके भाई ने बताया कि गौरव ने हिमाचल में माता चिंतपूर्णी के मेलों में दुकान खोली और 3 महीने बाद राखी के मौके पर अपनी दोनों बहनों से राखी बंधवाने के लिए अपने गांव रुड़का कलां वापस आ गया, जहां गति तेज होने के कारण मोटरसाइकिल फिसल कर दीवार से टकरा गई, जिससे गौरव को गंभीर चोटें आई थी।

वहीं परिजन एम्बुलैंस में डी. एम. सी. लुधियाना ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे पी. जी. आई. रैफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक परिजनों ने बताया कि मृतक गौरव व उसकी एक बहन ट्वीन्स हैं, जबकि एक छोटा भाई और एक बड़ी बहन है, जिसकी जुड़वां बहन एक दिन पहले चिंतपूर्णी से लौटते समय उसकी कलाई पर राखी बांधकर आई थी और उसने कहा था कि वह अपनी दूसरी बहन से गांव राखी बनाने आएगा, लेकिन क्या पता था कि ऐसा होगा ? इस मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News