ट्राला पलटने से अमरीका में पंजाबी युवक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 10:31 AM (IST)

बेगोवाल(राजिंदर): भुलत्थ के मकसूदपुर गांव के 29 वर्षीय एन.आर.आई. युवक की अमरीका में ट्राला पलटने से मौत हो गई है। गुरप्रीत सिंह प्रीत पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव मकसूदपुर, भुलत्थ जिला कपूरथला से करीब 11 साल पहले अमरीका गया था जो कैलिफोर्निया के फेंटाना इलाके में रहता था।

परिवार के मुताबिक, गुरप्रीत वहां ट्राला चलाता था। वह 20 फरवरी को टैक्सास से कैलिफोर्निया के लिए जा रहा था कि न्यू मैक्सिको में ट्राला पलट गया और गुरप्रीत की मौत हो गई। मृतक युवक के पिता सतनाम सिंह ने कहा कि हमें बताया गया है कि जब गुरप्रीत ट्राला लेकर जा रहा था तो हवा का एक जबरदस्त झोंका आया और ट्राला पलट गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News