पंजाब में बड़ा हादसा, नदी में बहे 5 बच्चे, लोगों से की जा रही अपील
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 06:02 PM (IST)

पटियाला (सुखदीप सिंह मान) : पटियाला जिले की सीमा पर स्थित अहिरू खुर्द गांव के 5 बच्चे टांगरी नदी में डूब गए, जिनमें से चार को बचा लिया गया है जबकि एक बच्चा लापता है। बताया जा रहा है कि ये बच्चे टांगरी नदी में पानी देखने गए थे, तभी अचानक ये बच्चे पानी में बह गए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चार बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि एक बच्चे की तलाश जारी है, जो अभी तक नहीं मिला है। प्रशासन समेत अन्य गणमान्य लोगों ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का ध्यान रखें। उन्हें घग्गर और टांगरी नदी के पास न जाने दें। घग्गर का जलस्तर अभी भी 15 फीट से ज्यादा है जबकि टांगरी नदी का जलस्तर साढ़े 16 फीट से ज्यादा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here