पंजाब में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी Tourist बस के उड़े परखच्चे..

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 09:13 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में घने कोहरे के कारण टूरिस्ट बस और ट्रक टिप्पर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हर तरफ चीख-पुकार मच गई।

घटना फिल्लौर की बताई जा रही है, जहां घने कोहरे के कारण भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस में मौजूद यात्री और ड्राईवर गंभीर घायल हो गए, जिन्होंने तुरंत अस्पताल ले दाया गया। वहीं बस और ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। 

बता दें कि मंगलवार को भी   घने कोहरे के कारण चंडीगढ़-बठिंडा नेशनल हाईवे पर संगरूर से आ रही पी.आर.टी.सी. बस और डी.ए.पी. खाद से भरे ट्रक-ट्रॉले के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी।  हादसा भवानीगढ़ में बलियाल कट के पास हुआ, जब ट्रक सर्विस लेन पर मुड़ रहा था। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोग डर गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News