Accident : पंजाब में दर्दनाक हादसा, बोलैरो गाड़ी व ट्राली में भीषण टक्कर, उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 05:32 PM (IST)
नवांशहर : लेबर से भरी एक बलैरो पिकअप गाड़ी सोमवार सुबह साढे सात बजे के करीब राहो-जाडला रोड़ पर गांव सजावलपुर के पास अनियंत्रित होकर टाहली से जा टकराई, जिससे गाडी में बैठे 19 लोग घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए सिविल अस्पताल नवांशहर लाया गया। यहां 6 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि यह लेबर पटियाला की कैटरिंग कंपनी की थी, जो बंठिडा से रोपड़ की ओर जा रही थी कि रास्ते में यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार एक कैटरिंग कंपनी लोडिंड व अनलोडिग का काम करने वाली लेबर बंठिडा से होती हुई रोपड़ को जा रही थी कि उनकी गाड़ी असतुलिंत होकर एक पेड़ से जा टकराई, जिसके चलते गाड़ी का चालक सहित उसमें सवार सभी 19 लोग घायल हो गए।