मणिमहेश यात्रा से लौट रहे पंजाब के युवकों की कार हादसे का शिकार, पलों में मची भगदड़
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 12:44 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मणिमहेश से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में मणिमहेश यात्रा से लौट रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की कार बीती रात एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार (PB-03-AL-1138) रावी नदी में जा गिरी, जिससे 2 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, एक लापता है और 2 गंभीर रूप से घायल हैं।
मौके पर तुरन्त घायल श्रद्धालुओं को चंबा अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों की पहचान मलसिंह (उम्र 36) पुत्र बलविंदर और बंटी (उम्र 19) पुत्र गुरजीत के रूप में हुई है। सभी श्रद्धालु पंजाब के संगरूर जिले के खनूरी गांव और मंडी मोनक इलाके के निवासी थे। मृतकों में से एक का शव कार के अंदर मिला, जबकि दूसरा शव घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर दरवाला क्षेत्र में बरामद हुआ। लापता श्रद्धालु की तलाश के लिए एनडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
पुलिस ने बताया कि हादसा रात करीब 1.30 बजे पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर दुर्गेठी के धाई देवी मंदिर के पास हुआ। श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा से वापस लौट रहे थे। इसी बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर 250 मीटर नीचे खाई में गिरी और सीधे नदी में जा पहुंची। टक्कर के दौरान 2 लोग गाड़ी से बाहर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हुए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार चालक ने सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने की कोशिश की, जिससे वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और यह भीषण दुर्घटना हो गई। मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here