गुटका साहिब की बेअदबी करने वाला कथित आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 08:56 AM (IST)

चौक मेहता(पाल): सोशल मीडिया पर गत दिनों एक गुटका साहिब के फटे हुए अंगों वाले वीडियो वायरल के मामले में एक श्रद्धालु  सिख द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते थाना मेहता की पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद एक कथित आरोपी जसविन्दर सिंह उर्फ निहंग पुत्र बचन सिंह गाँव रोड़ांवाली, निकट अटारी बार्डर जिला अमृतसर को गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध में पुलिस थाना मेहता चौक के मुख्य अधिकारी इंस्पैक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि गुटका साहिब के फटे हुए अंग फेसबुक पर देखने के बाद साहिब सिंह पुत्र तरलोचन सिंह की तरफ से मिली शिकायत पर कार्रवाई करते उक्त कथित आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। थाना प्रमुख की जांच के अनुसार उक्त व्यक्ति जसविन्दर सिंह ने 19 जून 2020 को एक गुटका साहिब, जिस की जिल्द और अंग फटे हुए थे, को अपने फेस बुक अकाऊंट पर दिखाया और दावा किया कि यह गुटका दमदमी टकसाल की तरफ से 1981 में जालंधर की प्रैस से छपवाया था और इसमें ब्रह्म कवच रचना शामिल है, परंतु संत ज्ञानी करतार सिंह खालसा के समय से दमदमी टकसाल का लिटरेचर छापने वाले ज्ञानी मोहन सिंह उरलाना के अनुसार दमदमी टकसाल जत्था भिंडरां मेहता से इस तरह का गुटका साहब जिसमें ब्रह्म कव्च रचना शामिल हो कभी भी छपवाया नहीं गया। थाना प्रमुख ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा-295 ए, 295, 15 बी, आई.पी.सी. 120-बी. के अंतर्गत मुकद्दमा नं.-95 दर्ज करके आगे वाली कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News