कांग्रेसी नेता की हत्या मामले में संलिप्त आरोपी कोर्ट में पेश, भेजा रिमांड पर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 05:31 PM (IST)

मोगा (आजाद) : थाना मैहना के अधीन पड़ते गांव डाला निवासी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बलजिन्द्र सिंह बल्ली नंबरदार की हत्या मामले में मैहना पुलिस द्वारा काबू किए गए 4 कथित आरोपियों सुखवीर सिंह, हरदीप सिंह, जगजीत सिंह निवासी गांव डाला तथा गुरचरन सिंह सिद्धू निवासी गांव तखानवध को आज थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह द्वारा माननीय अदालत में पेश करके 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। 

इस संबंध में जानकारी देते थाना मैहना के प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त मामले में 2 अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस द्वारा इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है तथा लोगों द्वारा पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही उक्त मामले में अन्य की गिरफ्तारी होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News