भारी मात्रा में नशीले कैप्सूलो सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 05:43 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : थाना त्रिपड़ी की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंसी. प्रदीप सिंह बाजवा के नेतृत्व में एक व्यक्ति को 1040 कैप्सूलों समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम नवतेज सिंह पुत्र जग्गा सिंह निवासी गांव झिल्ल थाना त्रिपड़ी है। इस संबधी विस्तार के साथ जानकारी देते हुए इंस. प्रदीप सिंह बाजवा ने बताया कि ए. एस. आई. तेजिन्दर सिंह पुलिस पार्टी समेत गांव झिल्ल शैलर मोड़ में मौजूद था, जहां उक्त व्यक्ति को जब शक के आधार पर रोक कर चैक किया गया तो उस से 1040 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। जिसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से गहराई के साथ पूछताछ की जाएगी जिससे यह पता लगाया जा सके कि आखिर नशीले कैप्सूल कहां से ले कर अया था और आगे कहां स्पलाई करने थे बारे पता लगाया जा सके।

इसी तरह एक ओर केस में थाना अनाज मंडी की पुलिस ने योगेश कुमार पुत्र बलवीर कुमार निवासी बाबा दीप सिंह नगर थाना अनाज मंडी पटियाला को 20 ग्राम नशीले पाउडर समेत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक ए.एस.आई. रणधीर सिंह पुलिस पार्टी समेत अनाज मंडी पटियाला में मौजूद था, जहां उक्त व्यक्ति को जब मोटरसाइकिल पर आते को शक के आधार पर रोक कर चैक किया गया तो उससे 20 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। जिसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News