ए.सी.पी. बिमलकांत मामलाः STF के हाथ लगे कई सुराग, खुल सकती हैं नई परतें

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 11:58 AM (IST)

लुधियाना/जालंधर (अनिल/मृदुल): इंटरनेशनल ड्रग रैकेट मामले में पकड़े गए पूर्व ए.सी.पी. बिमलकांत के साथी व नशा तस्कर रणजीत सिंह उर्फ जीता मौड़ के काला संघिया स्थित घर में सर्च मुहिम चलाई गई। यहां एस.टी.एफ. को 38.50 लाख रुपए की नकदी सहित प्लाटों की 200 के करीब रजिस्ट्रियां बरामद हुई हैं। 

जानकारी देते एस.टी.एफ के ए.आई.जी. स्नेहदीप शर्मा और इंचार्ज हरबंस सिंह रल्हन ने बताया कि उक्त ड्रग केस में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी 9 मुलजिम अब तक फरार है जिसमें जीता मौड़ की पत्नी, पारिवारिक मैंबर, 2 सी.ए. सहित कई नामी नशा तस्कर शामिल हैं। इस सर्च मुहिम के अंतर्गत करीब 4 दर्जन बैंक की पासबुक भी बरामद की गई हैं जिनसे जीता मौड़ के विभिन्न बैंक खातों का पता लगा है। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड दौरान अब कई अहम खुलासे होने की संभावना है जो आने वाले दिनों में एस.टी.एफ. कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी का पंजाब दौरा, चुनावी अखाड़े में होंगी रू-ब-रू
 
सुरक्षा में तैनात मुनीष को लेकर खुलासा
चहेते पुलिस अधिकारियों के कारण ए.एस.आई. मुनीष कुमार को बिना ऑर्डर पर जीता मौड़ ने अपने साथ रखा था जिसमें एसीपी रहे बिमलकांत ने अहम भूमिका निभाई थी। उक्त मामले में गिरफ्तार ए.एस.आई. मुनीष कुमार की ड्यूटी पी.ए.पी. 7 बटालियन में थी लेकिन पिछले कई वर्षों से जीता मौड़ के कुछ चहेते पुलिस अधिकारियों कारण अपनी ड्यूटी जीता मौड़ के साथ कर रहा था। खास बात है कि इस संबंध में कोई भी विभागीय आदेश जारी नहीं किए गए थे। 
 
जीता मौड़ ने कई स्कूल और कालोनियों से अपना काला धन कमाया
नशा तस्कर जीता मौड़ ने नशे की कमाई से सैकड़ों की संख्या में कालोनियां प्लाट, मकान और कई स्कूल बनाए हैं जिसके सबूत एस.टी.एफ के हाथ लग चुके हैं जिस सम्बन्धित पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस इससे सम्बन्धित व्यक्तियों और किस-किस का पैसा लगा होने की जांच कर रही है। जीता मौड़ के पास जो एक पिस्टल और एक रिवाल्वर और भारी संख्या में कारतूस बरामद हुए हैं। इस सम्बन्धित भी पुलिस की जांच जारी है कि यह हथियार कहां से जीता मौड़ तक पहुंचा।

यह भी पढ़ेंः  पंजाब विधान सभा चुनावः BJP ने जारी किया मेनिफेस्टो
  
एस.टी.एफ के रडार पर कई प्रभावशाली अफसरों के नाम 
एस.टी.एफ द्वारा गिरफ्तार किए गए इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर और कॉलोनाइजर रंजीत सिंह जीता मौड़ और पूर्व ए.सी.पी बिमलकांत के मामले और परतें खुलने लगी हैं। मामले में जांच की तलवार कुछ प्रभावशाली पुलिस अफसरों पर भी लटक गई है। एस.टी.एफ. को जानकारी मिली है कि जीता मौड़ तथा पूर्व ए.सी.पी. बिमलकांत के साथ ये लोग लिंक में थे। जीता मौड़ तथा बिमलकांत के मोबाइल की कॉल डिटेल से यह जानकारी सामने आई है। 

आला अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में इन अफसरों को तलब भी किया है। इन अफसरों के दम पर जीता ने मोहाली, जालंधर समेत कई जगह कॉलोनियां काटी हैं। बताया जा रहा है कि अगर इन अधिकारियों की इस सारे रैकेट में कोई भी शमूलियत सामने आती है तो एस.टी.एफ इन पर भी कड़ी कार्रवाई कर सकता है। उधर इस बात की भी जांच चल रही है कि बिमलकांत जो ए.सी.पी. के तौर पर जालंधर में भी रहा है, को आखिर मलाईदार पोस्ट देता कौन था। आखिर कौन था जो बिमलकांत को इतना लाड-प्यार कर रहा था। 

यह भी पढ़ेंः  पंजाब विधानसभा चुनाव: नवजोत सिद्धू ने जारी किया ‘पंजाब मॉडल’

जीता मौड़ का राजदार है ए.सी.पी बिमलकांत
पंजाब में हाई लेवल ड्रग तस्करी के मामले में कबड्डी खिलाड़ी रंजीत सिंह उर्फ जीता मौड़ को गिरफ्तार करने के बाद लगातार नई-नई परतें खुल रही हैं। खबर आ रही है कि जीते का करीबी साथी पूर्व ए.सी.पी बिमलकांत उसका पूरा राजदार है। एस.टी.एफ. अगर सख्ती से बिमलकांत से पूछताछ करे तो कई राज खुल सकते हैं। पुलिस की आलीशान नौकरी से रिटायर होकर बिमलकांत को परिवार का गुजारा करने के लिए किसी नौकरी की जरूरत नहीं थी। संभव है कि वह तैनाती के दौरान भी रंजीत सिंह जीता के साथ मिलकर काम को अंजाम देता रहा हो। इसके अलावा फगवाड़ा के रहने वाला सिमरनजीत सिंह एस.टी.एफ. के निशाने पर है। उसके पास भी जीते तथा बिमलकांत के कुछ राज हो सकते हैं। 
 
सरकारी के साथ-साथ रखी थी निजी सिक्योरिटी
पंजाब के हाई प्रोफाईल ड्रग्स केस में पकड़े गए जीता मौड़ ने जहां रिटायर्ड ए.सी.पी. बिमलकांत तथा गनमैन के तौर पर जगदीश सिंह व मुनीष को तैनात करवाया हुआ था। इसके बावजूद जीते ने अपने लिए निजी सिक्योरिटी भी ले रखी थी। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जीता मौड़ के साथ एक काली गाड़ी होती थी जिसमें निजी सिक्योरिटी के लोग काले कपड़ों में हर समय उसके साथ रहते थे।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News