इस Youtuber को आखिर क्यों उठा लाई पंजाब पुलिस, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2024 - 11:07 AM (IST)
लुधियाना (गौतम): सोशल मीडिया पर किसी विशेष समुदाय को लेकर गलत टिप्पणियां करने वाले यू-ट्यूबर को सी.आई.ए. 2 की पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान रचित कौशिक के रूप में की गई है। सी.आई.ए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सलेम टाबरी में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, आई.टी. एक्ट, 2 समुदायों में तनाव पैदा करने की कोशिश के अलावा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इंस्पेक्टर बेअंज जुनेजा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर काफी समय से तलाश की जा रही थी। साइबर सैल व टैक्निकल ढंग से आरोपी को ढूंढा गया और जो यूपी में छुपा हुआ था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिसे अन्य अकाउंट को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पास्टर अलीशा सुल्तान के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।
अलीशा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने अपना ट्विटर अकाउंट खोल कर देखा तो उस पर कुछ पोस्टें शेयर की गई थी, जो किसी यू-ट्यूबर की तरफ से अपने ट्विट अकाउंट के जरिए पाई गई थी, इन पोस्टों में उनके भाईचारे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी और उनके समाज का अपमान किया गया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उक्त आरोपी की तलाश में कार्रवाई शुरू की। मामले की कार्रवाई कर रहे इंस्पैक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि आरोपी से अन्य पोस्टों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here