Punjab : गुरदासपुर के इन इलाकों में दिखी पुलिस ही पुलिस, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 10:55 PM (IST)

गुरदासपुर : गुरदासपुर जिले में असुखद घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की एंटी सबोटाज और डॉग सक्वॉयड टीम की तरफ से आज विभिन्न जनतक स्थानों पर पहुंच कर औचक चैकिंग की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. हरीश दायमा ने बताया कि पुलिस की तरफ से पिछले लम्बे समय से गुरदासपुर जिले के विभिन्न जनतक स्थानों पर चैकिंग का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जिला प्रशासनिक कॉम्पलैक्स, जिला कचहरी कॉम्पलैक्स सहित अन्य जनतक स्थानों पर अक्सर चैकिंग की जाती है जिससे कोई भी शरारती तत्व किसी असुखद घटना को अंजाम न दे सके।

उन्होंने कहा कि आज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर जहां एंटी साबोटेज और डाग सक्वॉयड की टीमों ने चैकिंग की उस के साथ ही पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने रेल गाड़ीयों में आने जाने वाले यात्रियों पर भी नजर रखी। उन्होंने कहा कि चैकिंग दौरान शकी व्यक्तियों से पूछताछ की गई और रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, पार्किंग क्षेत्र और अन्य स्थानों पर पड़े सामान की भी जांच की गई। एस.एस.पी. ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा की वचनबद्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News