पंजाब भर में फिर से Court रहेंगे बंद, हुआ छुट्टी का ऐलान, जानें कब और क्यों?

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 11:07 PM (IST)

लुधियाना (गणेश)  : जिला बार एसोसिएशन लुधियाना की तरफ से कल यानी शनिवार को छुट्टी का ऐलान किया गया है, जिसके चलते सभी कोर्ट बंद रहेंगे। दरअसल जिला बार एसोसिएशन लुधियाना की कार्यकारी समिति की एक वर्चुअल बैठक चेतन वर्मा, एडवोकेट की अध्यक्षता में बुलाई गई, जिसमें उनके दो सदस्यों यानी एडवोकेट गुरप्रीत भल्ला और एडवोकेट राकेश शारदा पर क्रूर हमले के बारे में जानकारी दी गई।

बार एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि इस मामले में सिर्फ एक घटना के परिणामस्वरूप एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि दूसरी घटना अभी तक अनसुलझी है, जिसमें आज तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। यह न केवल न्याय प्रणाली की विफलता है, बल्कि यह हमारे समाज में व्याप्त अराजकता का एक स्पष्ट संकेत है। हमलावरों ने कथित तौर पर शराब के नशे में हमारे निर्दोष वकीलों पर बर्बरतापूर्वक हमला किया, जिससे वे अस्थिरता और आघात की स्थिति में आ गए। हमारे सदस्यों के खिलाफ इस तरह की कायरतापूर्ण और अकारण हिंसा पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। इसी के आक्रोश स्वरूप जिला बार एसोसिएशन लुधियाना ने 30.11.2024 यानी शनिवार को नो वर्क डे मनाने का संकल्प लिया है।

जिला बार एसोसिएशन ने पुलिस अधिकारियों से तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने का आह्वान  किया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दोनों मामलों में सभी आरोपियों को पकड़ा जाए और कानून की पूरी सीमा तक उन पर मुकदमा चलाया जाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News