‘चलता-फिरता बम’ बनी पैट्रोल पंप की गाड़ी, आखिर पढ़ें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 10:51 AM (IST)

लुधियाना : प्राइवेट तेल कंपनी के डीलर द्वारा गलत तरीके से तेल की बिक्री करने पर विवाद खड़ा हो गया है जिसे लुधियाना पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशन द्वारा चलता-फिरता बम करार दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली हाईवे पर स्थित जुगियाना इलाके में प्राइवेट तेल कम्पनी से संबंधित एक पैट्रोल पम्प डीलर द्वारा ब्रोशर (गाड़ी) में तेल भरकर घरों में खड़ी गाड़ियों और फैक्ट्रियों में तेल की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है। इस दौरान एक छोटी-सी लापरवाही पूरे शहर को तबाह कर सकती है।

बताया जा रहा है कि पैट्रोल पंप के डीलर द्वारा पंप की नोजल से ही ब्रोशर (गाड़ी) में तेल भरकर शहरभर के विभिन्न इलाकों में जाकर गाड़ियों, प्लास्टिक कैन और फैक्टरियों आदि में तेल की गैर-कानूनी तरीके से बिक्री करने के काम को अंजाम दिया जा रहा था। मामले की भनक पड़ते ही इलाके के एक पैट्रोलियम कारोबारी द्वारा इस गंभीर मामले संबंधी पुलिस प्रशासन एवं पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी को जानकारी दी जिसके तुरंत बाद मौके पर पहुंचे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खूब हंगामा किया। वहीं, ग्यासपुरा पुलिस चौकी के इंचार्ज ए.एस. आई धर्मेंद्र सिंह को मामले की शिकायत सौंपी गई है।

अधिकारियों ने सस्पैंड की सप्लाई

इस बीच चंडीगढ़ स्थित कार्यालय से मौके पर पहुंची तेल कम्पनी के अधिकारियों ने प्राइवेट तेल कंपनी के डीलर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए ब्रोशर की तेल सप्लाई सस्पैंड कर दी है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जांच के दौरान पैट्रोल पंप पर भी तेल की सप्लाई सस्पैंड की जा सकती है।

गलत काम करने के साथ नहीं खड़ेगी एसोसिएशन : चेयरमैन

पैट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन पंजाब के चेयरमैन अशोक सचदेवा ने साफ किया कि गलत काम करने वाले किसी भी डीलर के साथ एसोसिएशन नहीं खड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर शहरवासियों की जान-माल के साथ जुड़ा हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News