Jalandhar में मशहूर पैलेस सहित 4 जगहों पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स तैनात
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 07:26 PM (IST)

जालंधर : शहर में आज बड़ा एक्शन देखने को मिला है। मशहूर पैलेस सहित 3 जगहों पर नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के 120 फुटी रोड पर स्थित मशहूर तारा पैलेस पर आज नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान मौके पर पैलेस पर बुलडोजर चला दिया गया। इसके अलावा रत्न नगर में अवैध घरों का निर्माण व दुकान को सील किया गया वहीं काला संघा में 5 एकड़ की कॉलोनी को भी ध्वस्त किया फिर आखिर में ओल्ड ग्रीन एवेन्यू पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि, नगर निगम ने कार्रवाई करने से पहले तारा पैलेस सहित सभी को बार-बार नोटिस जारी किए थे। तारा पैलेस को कई बार सील भी किया गया लेकिन मालिक ने सील को तोड़कर हर बार काम शुरू किया। नगर निगम के मेयर वनीत धीर ने तारा पैलेस के मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसके चलते आज (शुक्रवार) पैलेस पर बुलडोजर चला दिया। बता दें इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही। इस कार्रवाई के दौरान ATC सुखदेव की टीम की तरफ से इंस्पेक्टर अजय, राजू माही, मोहित व मोहिंदर मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार उक्त सभी पर आरोप थे कि उन्होंने अवैध निर्माण व दुकानें, घर पर कब्जे किए थे। नगर निगम कमिश्नर की सख्त आदेश के बाद उक्त कार्रवाई की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here