नगर निगम कमिश्नर का Action, बिल्डिंग इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, जानें वजह
punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 07:23 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की मीटिंगो में हिस्सा लेने वाले बिल्डिंग इंस्पेक्टर को नगर निगम कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई चुनाव आयोग के पास पहुंची शिकायत के आधार पर की गई है। जिला चुनाव अफसर, लुधियाना की तरफ से प्राप्त शिकायत अनुसार रणधीर सिंह राणा, बिल्डिंग इंस्पेक्टर, जोन-बी, नगर निगम, लुधियाना, एक राजनीतिक दल के प्रतिनिधि की संलिप्तता के साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, पंजाब के समारोह में शामिल हुए हैं।
शिकायत के साथ संलग्न फेसबुक पेज एवं प्रेस कटिंग से स्पष्ट है कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर रणधीर सिंह राणा ने चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसलिए रणधीर सिंह राणा को इस चूक के लिए तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से सस्पेंड किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here