Ludhiana में उपचुनाव की घोषणा, जानें कब होगी Voting
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 09:52 AM (IST)

लुधियाना: लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शेड्यूल जारी हो गया है। इस सीट पर 19 जून को मतदान होगा और 23 जून को नतीजों का ऐलान होगा। इसी के साथ कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
भारतीय चुनाव आयोग ने चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए शेड्यूल जारी किया है, जिसमें लुधियाना पश्चिम सीट भी शामिल है। बता दें कि उक्त सीट विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के कारण खाली हुई थी।