CIA स्टाफ की कार्रवाई जारी, पंजाब का यह किला छावनी में तबदील
punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 02:08 PM (IST)

राजपुरा (इकबाल सिंह) : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर दीपक मुंडी, कपिल पंडित और राजिंदर जोकर को बीती रात सी.आई.ए. स्टाफ स्थित ए.जी.टी.एफ. के ए.आई.जी. गुरमीत सिंह चौहान और डी.एस.पी. बिक्रमजीत सिंह बराड़ की अगुवाई में राजपुरा लाया गया है।
कल तीनों को मानसा कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। यहां उनसे पूछताछ की जा रही है। सी.आई.ए. स्टाफ का दफ्तर पुराने किले में स्थित होने के कारण पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर रखी है। पुराने किले के पास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इन तीनों गैंगस्टरों को पहले खरड़ सी.आई.ए. स्टफ के पास ले जाने का प्रोग्राम था परंतु वहां पहले ही लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया को रखा हुआ है इसलिए उन्हें यहां लाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here