ग्लाडा की कालोनी के खिलाफ कार्रवाई, हुआ जमकर हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 01:15 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): ग्लाडा द्वारा ब्राह्मण माजरा गांव में स्थित एक कालोनी के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान हंगामा जमकर हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्लाडा की रेगुलेटरी ब्रांच के अफसरों ने बताया कि यह ड्राइव एक शिकायत के आधार पर ए.सी.ए. ओजस्वी द्वारा जारी आर्डर के आधार पर चलाई गई थी। इस दौरान कालोनी में रहने वाले लोगों ने यह कहकर विरोध किया कि उनके पास प्लाटों को रेगुलर करवाने संबंधी ग्लाडा द्वारा जारी एन.ओ.सी. हैं और उसके आधार पर पॉलिसी की शर्तों के मुताबिक सुविधाएं देने की बजाय ग्लाडा उनके निर्माण तोड़ने की कोशिश कर रहें हैं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें : लुधियाना में Blast, दम घुटने से लड़की और कुत्ते की मौ+त, सदमे में परिवार

यह लोग साइट पर जे.सी.बी. की मशीन के आगे धरना लगाकर भी बैठे, लेकिन ग्लाडा की रेगुलेटरी ब्रांच के अफसरों ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए ए.सी.ए. के आर्डर होने की बात कहकर वहां डेरा जमाए रखा। जिस पर कालोनी के कुछ लोग ग्लाडा के आफिस में जाकर ए.सी.ए. ओजस्वी से मिले तो रास्ते के कुछ हिस्से को तोड़ने के बाद ग्लाडा की टीम दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कहकर वापिस लौट आई।

यह भी पढ़ें : "15 मार्च को आने वाला है...", Moosewala के पिता ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

यह कार्रवाई एक मंजूर कालोनी में से नई कॉलोनी को रास्ता देने के मामले में की गई थी, जिससे पहले नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन साइट पर लोगों ने प्लाटों को रेगुलर करवाने के लिए एन.ओ.सी. लेने के लिए अप्लाई करने का दावा करते हुए विरोध किया गया। जिसके मद्देनजर दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -  ए.सी.ए. ओजस्वी 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News